थाने के गेट से स्कूट्रेट ले उड़ा चोर, थाना प्रभारी को देखकर भी बिना ठिठके गुजर गया
भोपालPublished: Jan 11, 2022 12:04:36 am
- गौतम नगर थाना इलाके की घटना


,,
भोपाल. गौतम नगर थाना इलाके में थाना परिसर से सटे डीआईजी अस्पताल परिसर से एक चोर स्कूट्रेट ले उड़ा। चोरी के मामले में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर थाने के गेट से गुजरता नजर आया। खास बात यह रही कि जब चोर चोरी करके निकल रहा था, तभी थाना प्रभारी वहीं टहल रहे थे, लेकिन बेखौफ अपराधी ठिठका भी नहीं और अधिकारी के सामने से गुजर गया। इस मामले में पुलिस की भद्द पिटने के बावजूद पुलिस फुटेज में दिख रहे युवक तक नहीं पहुंच पाई है।