scriptcrime news bhopal | छात्रा से अभद्रता पर पत्रकारिता विवि में आपस में भिड़े छात्र, बेल्ट से की पिटाई | Patrika News

छात्रा से अभद्रता पर पत्रकारिता विवि में आपस में भिड़े छात्र, बेल्ट से की पिटाई

locationभोपालPublished: Nov 08, 2022 12:44:32 am

छात्रा से छेडछाड और मारपीट का आरोप, थाने में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआइआर

makhanlal.jpg
भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को दो गुटों के बीच वाद विवाद की स्थिति मारपीट में तब्दील हो गई। मामला यहीं तक नहीं रुका, दोनों पक्ष एमपी नगर थाने पहुंच गए और उन्होंने वहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में संज्ञान लेने हुए विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने भी चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी 11 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.