शहर के अनेक थाना क्षेत्रों में संभ्रांत परिवारों के लोगों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की, बैग और कार की डिक्की से शराब की अनेक बोतलें बरामद हुईं। लाखों रुपए का व्यवसाय होने के बावजूद सुरा प्रेमियों को शराब चखने तक नहीं मिली और पुलिस ने इन्हें आबकारी अधिनियम उल्लंघन के मामले मे जब्त कर लिया। स्वीकृत संख्या से अधिक शराब की बोतल रखने के मामले में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन लोगों पर मामले दर्ज किए गए।
एक अप्रेल से नए ठेकेदार आएंगे
पिछले वित्तीय वर्ष में जारी हुए शराब दुकानों की नीलामी ठेके के चलते 31 मार्च तक पुराने ठेकेदारों को अपना हिसाब क्लियर करना था। ठेकेदारों का माल बच गया था जिसे क्लियर करने के लिए उन्होंने कीमतों को नीचे गिरा दिया। कई ठेकेदारों ने एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री में देने का ऑफर भी जारी कर दिया। एक अ्प्रेल से अब नए ठेकेदार दुकानें संचालित करेंगे। जिन दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई है वहां आबकारी विभाग स्वयं काउंटर संचालित करेगा।
पिछले वित्तीय वर्ष में जारी हुए शराब दुकानों की नीलामी ठेके के चलते 31 मार्च तक पुराने ठेकेदारों को अपना हिसाब क्लियर करना था। ठेकेदारों का माल बच गया था जिसे क्लियर करने के लिए उन्होंने कीमतों को नीचे गिरा दिया। कई ठेकेदारों ने एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री में देने का ऑफर भी जारी कर दिया। एक अ्प्रेल से अब नए ठेकेदार दुकानें संचालित करेंगे। जिन दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई है वहां आबकारी विभाग स्वयं काउंटर संचालित करेगा।
शराब दुकान के सामने टक्कर, युवक की मौत
मंगलवारा इलाके में गुरुवार रात एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय संगम टॉकीज के पास काफी भीड़ लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। टीआई संदीप पवार ने बताया कि गुरुवार रात संगम टॉकीज के पास एक बस और स्कूटी की टक्कर की सूचना मिली थी।
मंगलवारा इलाके में गुरुवार रात एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय संगम टॉकीज के पास काफी भीड़ लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। टीआई संदीप पवार ने बताया कि गुरुवार रात संगम टॉकीज के पास एक बस और स्कूटी की टक्कर की सूचना मिली थी।
मौके पर जाकर देखा तो कष्णा नगर निवासी 45 वर्षीय राजेश पिता रामेश्वर तिवारी की मौके पर मौत हो चुकी थी। वे इंद्रपुरी में कोङ्क्षचग चलाते थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया भिजवाकर बस जब्त कर ली है। वाइन शॉप में घटना के समय काफी भीड लगी थी, एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को वहां से हटवाया और भीड को नियंत्रित किया।