scriptcruise in upper lake | क्रूज रेस्टोरेंट पर एनजीटी की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सुपूर्द कर दी | Patrika News

क्रूज रेस्टोरेंट पर एनजीटी की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सुपूर्द कर दी

locationभोपालPublished: Jan 08, 2023 08:17:53 pm

बड़ा तालाब में बोट क्लब की ओर से बनाए जा रहे क्रूज रेस्टोरेंट पर एनजीटी की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सुपूर्द कर दी है। इसमें क्रूज रेस्टोरेंट का काम तालाब की एफटीएल से 50 मीटर अंदर ही बताया गया।

बड़ा तालाब में बोट क्लब की ओर से बनाए जा रहे क्रूज रेस्टोरेंट
बड़ा तालाब में बोट क्लब की ओर से बनाए जा रहे क्रूज रेस्टोरेंट
ये 19 हजार वर्गफीट में हो रहा है। यहां रिपोर्ट में स्पष्ट भी किया गया है कि 22 कॉलम फूटिंग यहां बना दी गई है और फिलहाल निर्माण स्थल को शेड से कवर रखा हुआ है।
अभी काम बंद है। टीम ने रिपोर्ट में अनुशंसा की है कि प्राथमिकतोर पर निर्माण के लिए जरूरी एजेंसियों से अनुमति लेना चाहिए, यानि जाहिर हो गया कि निर्माण को बिना अनुमति लिए ही शुरू किया गया था। ऐसे में निर्माण करने वाली एजेंसी और निर्माण ठेकेदार पर कार्रवाई की जाना चाहिए। गौरतलब है कि क्रूज रेस्टोरेंट के लिए तालाब के अंदर ही पीलर बनाने की योजना है। यहां नए कू्रज की आवाजाही शुरू करने की कोशिश है। इससे पहले इसके पास ही ओपन थियेटर के लिए भी दस हजार वर्गफीट में पक्का निर्माण किया गया। ये चार साल से बंद है। तालाब के अंदर इससे गंदगी बढ़ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.