भोपालPublished: Jan 31, 2023 05:52:19 pm
Ashtha Awasthi
12वीं व यूजी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कराई जा रही है सीयूइटी की तैयारी
भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) सहित प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों में इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से प्रवेश होंगे। बारहवीं के बाद छात्र-छात्राओं का एडमिशन मन पसंद विश्वविद्यालय में हो सके। इसके लिए स्कूलों में तैयारी कराई जाएगी। सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर पाराशर ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को सिलेबस के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है। इसमें सीयूईटी भी शामिल हैं। उन्हें कक्षा में सीयूईटी के संबंध में जानकारी दी जा रही है, ताकि 12वीं पास होने के बाद उनका दाखिला अच्छे विश्व विद्यालय में हो सके। इसी के साथ इस साल स्नातकोत्तर (पीजी) में भी सीयूईटी के माध्यम से ही एडमिशन होंगे। इसके लिए स्नातक (यूजी) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कॉलेजों में तैयारी कराई जा रही है।