भोपालPublished: Dec 25, 2022 08:41:17 am
deepak deewan
बीयू सहित प्रदेश के अन्य विवि में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश
भोपाल. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तारीख तय कर दी है। एनटीए के अनुसार परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से ही बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।