script

दवा कारोबारी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई के नाम पर 18 लाख की ठगी, ऑनलाइन विज्ञापन देखकर बने शिकार

locationभोपालPublished: Jul 09, 2021 07:09:41 pm

सायबर क्राइम ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

mp_police_1.jpg

भोपाल। अलकापुरी में रहने वाले दवा कारोबारी अक्षय जैन 28 वर्ष के साथ ऑन लाइन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का फर्जी विज्ञापन देने वाले आरोपियों ने 18 लाख रुपए की ठगी कर दी। दवा कारोबारी ने 9-9 लाख रुपए की दो किश्तों में ऑन लाइन पैसा ट्रांसफर किया था लेकिन उन्हें माल की सप्लाई नहीं मिली। व्यापारी ने ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जिस नंबर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए संपर्क किया था, वह भी अब बंद आ रहा है। सायबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अलकापुरी निवासी अक्षय जैन पुत्र अनिल जैन (28) दवा व्यापारी हैं। अप्रैल महीने में उन्होंने एक वेबसाइट पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए मोबाइल पर संपर्क करें। उस मोबाइल नंबर पर जब व्यापारी ने संपर्क किया तो उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने संबंधी बातचीत हुई। इस दौरान मोबाइल से बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह खाते में रकम जमा कर दें, तो उनके पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बताए गए पते पर भेज दिए जाएंगे। जालसाजों की बातों में आकर व्यापारी ने उसके बताए खाते में 18 लाख रुपए की रकम जमा भी करा दी। रकम लेने के बाद भी आरोपी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं पहुंचाए। इसके बाद जब उन्होंने फोन लगाया तो आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो