भोपालPublished: Jan 17, 2023 04:43:36 pm
Ashtha Awasthi
सावधान रहें...सेवा के नाम पर धोखा दे रहे जालसाज
साइबर गाइडलाइन को समझकर आप खुद कर सकते हैं अपना बचाव
भोपाल। किसी भी कंपनी, संस्था और सर्विस प्रोवाइडर के नाम के साथ डोमन रजिस्ट्रेशन की आसान प्रकिया अब लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। किसी भी बड़े ब्रांडनेम के साथ डॉट कॉम, डॉट नेट, डॉट बिज जोड़कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। इस तरह की शिकायत के बाद अभी हाल ही में लगभग तीन हजार फर्जी लिंक को इंटरनेट सर्च इंजन से हटाया गया, लेकिन इनमें से आधे फिर वापस आ गए।