सावधान रहें, अब डीप फेक एआइ बना देगा आपके जैसा हंसता बोलता दूसरा इंसान
भोपालPublished: Nov 08, 2023 11:28:22 pm
फिल्म एक्ट्रेस का नकली वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, मोबाइल पर अनजान एंड्रायड ऐप और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो फोटो पोस्टिंग से बचें, इससे चुनाव के वक्त आसानी से किसी का अश्लील वीडियो या फर्जी भाषण बनाना भी हो गया आसान


साइबर क्राइम की दुनिया में अब किसी का भी हंसता बोलता चेहरा लगाकर नकली वीडियो बनाना आसान हो गया है। फिल्म एक्ट्रेस का नकली वीडियो सामने आने के बाद साइबर वर्ल्ड में खलबली मची हुई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत ही आसान तरीकों से कोई भी आपके जैसा हंसता बोलता दूसरा इंसान का कैसा भी वीडियो में बनाकर इसे वायरल कर सकता है। चुनाव के वक्त इस तकनीक का इस्तेमाल और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अश्लील वीडियो या फर्जी भाषण का बयान देते हुए नेता का वीडियो तैयार कर बदनामी की नीयत से इसे वायरल किया जा सकता है। साइबर जानकारों की राय में डीप फेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने के लिए किया जा सकता है। यह एक गंभीर किस्म का अपराध है इसलिए जानबूझकर या अनजान बनकर कभी भी कोई भी इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करें अन्यथा पकड़े जाने पर जेल जाना तय है।