15 अगस्त को मिल सकता है बड़ा तोहफा
अभी मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है। वहीं केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 50 प्रतिशत है। इधर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव कर्मचारियों और अधिकारियों का मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर सकते हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है।
कर्मचारी संघ कर चुका डीए बढ़ाने की मांग
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव ने मांग की थी कि प्रदेश में 7.50 लाख कार्यरत एवं 4.50 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए/डीआर न मिलने से कर्मचारियों को 620 रुपए से लेकर 5640 रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं संघ का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने 600 करोड़ बचाने के चक्कर में जनवरी 20-24 से मंहगाई भत्ता 4 प्रतिशत नहीं बढ़ाया।