scriptDA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है महंगाई भत्ता | DA Hike Big news for government employees, dearness allowance can be received before Rakshabandhan | Patrika News
भोपाल

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है महंगाई भत्ता

DA Hike: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही राज्य सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। सीएम मोहन यादव 15 अगस्त के मौके पर 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का ऐलान कर सकते हैं।

भोपालAug 05, 2024 / 01:48 pm

Himanshu Singh

da hike

da hike

DA Hike: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डीए एरियर के बाद रक्षाबंधन से पहले महंगाई भत्ते में भी 4 परसेंट बढ़ोत्तरी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त के दिन सीएम डॉ मोहन यादव सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से 4 परसेंट डीए बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

15 अगस्त को मिल सकता है बड़ा तोहफा


अभी मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है। वहीं केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 50 प्रतिशत है। इधर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव कर्मचारियों और अधिकारियों का मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर सकते हैं। इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – Rain Alert: मौसम विभाग का सबसे बड़ा अलर्ट! इन 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश


कर्मचारी संघ कर चुका डीए बढ़ाने की मांग


तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव ने मांग की थी कि प्रदेश में 7.50 लाख कार्यरत एवं 4.50 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए/डीआर न मिलने से कर्मचारियों को 620 रुपए से लेकर 5640 रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं संघ का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने 600 करोड़ बचाने के चक्कर में जनवरी 20-24 से मंहगाई भत्ता 4 प्रतिशत नहीं बढ़ाया।

Hindi News/ Bhopal / DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है महंगाई भत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो