scriptदमीला पंचायत ओडीएफ प्लस घोषित, ग्रामीणों ने चंदा कर किसी को टीवी, मोबाइल तो किसी को घड़ी गिफ्ट की | Damila Panchayat ODF Plus declared, villagers donated TV, mobile and w | Patrika News

दमीला पंचायत ओडीएफ प्लस घोषित, ग्रामीणों ने चंदा कर किसी को टीवी, मोबाइल तो किसी को घड़ी गिफ्ट की

locationभोपालPublished: Oct 26, 2021 10:08:13 pm

प्रशासन के पहुंचने का इंतजार नहीं किया, पंचायत की स्वछता टीम ने एक-एक घर जाकर किया निरीक्षण और तय किए पुरस्कार, अंक देने बनाया रिपोर्ट कार्ड

दमीला पंचायत ओडीएफ प्लस घोषित, ग्रामीणों ने चंदा कर किसी को टीवी, मोबाइल तो किसी को घड़ी गिफ्ट की

प्रशासन के पहुंचने का इंतजार नहीं किया, पंचायत की स्वछता टीम ने एक-एक घर जाकर किया निरीक्षण और तय किए पुरस्कार, अंक देने बनाया रिपोर्ट कार्ड

 

भोपाल. दमीला पंचायत में स्वच्छता समिति ने गांव वासियों के साथ मिलकर अनोखा काम कर दिया। यहां कई माह से कार्यरत समिति ने एक-एक घर में जाकर ओडीएफ प्लस के काम का निरीक्षण किया। बल्कि उसमें हर बारीकी पर पैनी निगाह रखी। 1400 की आबादी वाली दमीला पंचायत जब ओडीएफ प्लस घोषित हुई तो स्वच्छता समिति ने खुद अपने स्तर से घरों में साफ सफाई, शौचालय, कचरा प्रबंधन के नंबर देकर एक रिपोर्ट कार्ड बनाया। इस आधार पर पहले से लेकर पांचवें तक पुरस्कार वितरित किए। ग्रामीणों ने प्रशासन तक का इंतजार नहीं किया और बैरसिया के स्थानीय विधायक विष्णु खत्री को बुलाकर पुरस्कार वितरित करा दिए।

स्वच्छता समिति की तरफ से घरों में की गई पड़ताल के बाद जो रिपोर्ट कार्ड बनाया उसमें माधो सिंह और मोहन लाल को प्रथम प्राइज में टीवी मिला है। वहीं दूसरे नंबर पर आए इंदर सिंह धन्ना लाल को नोकिया मोबाइल, तीसरे नंबर पर रहे नरेंद सिंह रघुवीर को किसान टॉर्च, चौथे नंबर पर रहे राजेंद्र सिंह और जगदीश सिंह को दीवार घड़ी, पांचवें नंबर पर रहे बदरीलाल और शंकर लाल को फाइबर कुर्सी प्रदान की गई है। इन गिफ्टों के लिए ग्राम वासियों ने खुद की चंदा किया है। इस अवसर पर उन्होंने कसम खाई है कि वे स्वच्छता का पालन करेंगे।

पंचायत निपानिया सूखा आनंद ग्राम के रूप में चयनित

फंदा की गा्रम पंचायत निपानिया सूखा को आनंद ग्राम के रूप में चिन्हित किया गया है । इस दौरान अफसर बस्ती में 3-4 बार भ्रमण कर लोगों से चर्चा करेंगे। विभिन्न समूहों के लोगों से चर्चा के दौरान अपनी ओर से कोई कार्यक्रम या गतिविधि प्रस्तुत नहीं की जायेगी बल्कि उन्हीं लोगों के माध्यम से ग्राम और बस्ती को खुशहाल बनाने हेतु की जा सकने वाली गतिविधियों की पहचान कराई जायेगी । बाद में आनंद क्लब का गठन होगा । प्रशासन के पहुंचने का इंतजार नहीं किया, पंचायत की स्वछता टीम ने एक-एक घर जाकर किया निरीक्षण और तय किए पुरस्कार, अंक देने बनाया रिपोर्ट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो