scriptभीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं | Dance compositions prepared on the restrictions of Bhimsen Joshi | Patrika News

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

locationभोपालPublished: May 02, 2020 10:50:20 pm

Submitted by:

hitesh sharma

नृत्य गुरु ऑनलाइन क्लासेस से शिष्यों से करवा रहे रियाज

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान नृत्य गुरु अपने शिष्यों को ऑनलाइन रियाज करवा रहे हैं। जिससे उनका अभ्यास प्रभावित न हो। भरतनाट्यम और कथक गुरु खुद भी सुबह और शाम अभ्यास करने में जुटे हुए हैं। कई गुरु अपने ऑनलाइन वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं ताकि शहरवासी इन डांस फॉम्र्स के माध्यम से इस कठिन समय में तनाव मुक्त हो सकें और इसकी बारिकियों से भी रू-ब-रू हो। उनके अनुसार ये पारंपरिक नृत्य निराशा के घोर अंधकार में भी आशा का संचार करने का माद्दा रखते हैं, इसलिए डांस मस्ट गो ऑन। चाहे जो हो, इसकी मशाल जलती रहनी चाहिए। इस समय वरिष्ठ नृत्य गुरु ऑनलाइन क्लासेस के जरिए शिष्यों को पारंपरिक बंदिशों के साथ कुछ नई बंदिशों का रियाज करवा रहे हैं। वरिष्ठ नृत्य गुरुओं के क्रिएशन की कहानी उन्हीं की जुबानी…

सुफियाना कंपोजिशन पर कर रही हूं काम
मेरे जितने भी शिष्य हैं वे घर में रहें और सुरक्षित रहें, इसलिए उन्हें डिजिटल तकनीक का उपयोग कर ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही हूं। मैं इन दिनों आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नृत्य सिखा रही हूं। मैं बच्चों को ऑनलाइन ट्रेनिंग में रायगढ़ घराने की बंदिशें सिखा रही हंू। चक्रधार परन, तोड़ा, तुकड़ा, परन, गपनिका, गपभाव, पैरों का काम, तत्कार के प्रकार, गणेश और शिव वंदना पर काम कर रही हूं। इसके साथ ही लता मंगेश्कर के भजन, नर्मदाअष्टकम और सुफियाना की कंपोजिशन तैयार कर, बच्चों को बेसिक्स सिखाया जा रहा है। बच्चे भी तीन से चार घंटे तक अभ्यास करते रहते हैं। बच्चे खुद अपने रियाज के वीडियो बनाकर मुझे भेजते हैं। यदि स्टे्प्स में कहीं कोई गलती होती है तो मैं उन्हें बताकर सुधार करवाती हू।
डॉ. विजया शर्मा, कथक नृत्यांगना

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

लोगों को इस शास्त्रीय विधा से जोड़ रही हूं
मैं हर दिन तीन से चार घंटे रियाज करती हूं। जिसमें हर दिन तीन नई बंदिश तैयार कर रही हूं। क्लासिकल, ठुमरी, ख्याल और भजन की बंदिशें फेसबुक पर अपलोड कर रही हूं। जिसे कई लोग देख रहे हैं। इस दौरान शास्त्रीय गायन के बड़े नाम जैसे कौशिकी चक्रवर्ती, अजोय चक्रवर्ती, भीमसेन जोशी, जसराज की बंदिशों पर कथक कर रही हूं, जो कथक भाव पक्ष की कठिन बंदिशें हैं। इसके साथ ही मैंने अभी 16 अप्रेल को बनारस के सबसे बड़े फेस्टिवल संकट मोचन संगीत समारोह में परफॉर्म किया है, इसे डिजिटली फेसबुक पर लाइव किया गया। जिसे साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा था। मैं इन दिनों फेसबुक के माध्यम से शुद्ध शास्त्रीय बंदिश पर कथक भाव डाल रही हूं ताकि लोग क्लासिकल से जुड़े। मैं उन्हें स्टेप्स के भाव भी समझाती हूं। इससे लोग तनाव मुक्त महसूस करते हैं।
वी. अनुराधा सिंह, कथक नृत्यांगना

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

नए प्रोडक्शन की तैयारी
क्लासिकल डांस की ऑनलाइन ट्रेनिंग देना शुरू किया है। क्लासेस में अडवू, अलारिप्पु, पुष्पांजलि, जतिस्वरम, पदम्, तिल्लाना, वर्णम् आदि सिखाए जा रहे हैं। साथ ही वल्र्ड डांस डे पर कई नृत्य संबंधित गतिविधियां भी कराई जा रही है। सीनियर स्टूडेंट्स को काम दिया है, इसमें जो भी उनकी पसंदीदा कविताएं हैं वो उसको भरतनाट्यम या डांस के फॉर्म में किस तरह से पेश करेंगे, उन वीडियोज की कोरियोग्राफी बनाने की तैयारी कर रहे है। साथी छोटे बच्चों को शांति श्लोक पर वीडियो बनाना को बोला है। करीब 50 बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा है। इन वीडियोज का हम एक कोलाज बनाकर वल्र्ड डांस के अवसर पर डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिलीज करेंगे।
मंजू मणि हथवलने, भरतनाट्यम नृत्यांगना

भीमसेन जोशी, पं. जसराज और कौशिकी की बंदिशों पर तैयार कीं नृत्य रचनाएं

श्लोक और क्लासिकल एक्शन बता रही हूं
मैं पिछले दिनों से सीनियर बच्चों को थ्योरी दे रही हूं। जिससे वे इस कठिन समय में घर में ही पढ़ सकें। साथ ही दिन में तीन घंटे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देती हूं। जिसमें पूरे श्लोक, क्लासिकल एक्शन और कई डंास फॉर्म सिखाए जा रहे हैं। इस दौरान जूनियर और सीनियर के लिए अलग-अलग बैच बनाए है। इसके अलावा अगर किसी बच्चे को अभ्यास करने में कन्फ्यूजन होता है तो उसका वीडियो बनाकर उन्हें भेज देती हूं, जिसे वे देखकर सही फॉर्म की तैयारी कर सकें। सिर्फ सिलेबस की ही तैयारी करवा रही हूं। अभी हमारा एनुअल फंक्शन होने वाला था जो स्थगित हो गया है।
नीरजा सक्सेना, भरतनाट्यम नृत्यांगना

ट्रेंडिंग वीडियो