scriptराजधानी में बढ़ रहा साइलेंट किलर का खतरा, हाइपर टेंशन ले रहा जान | danger of silent killer , hyper tension is taking life | Patrika News

राजधानी में बढ़ रहा साइलेंट किलर का खतरा, हाइपर टेंशन ले रहा जान

locationभोपालPublished: Nov 08, 2021 10:35:50 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

हेल्थ एंड वेलनेस स्क्रीनिंग रिपोर्ट ने बीमारियों के जारी किए आंकड़े.

danger of silent killer , hyper tension is taking life

danger of silent killer , hyper tension is taking life

भोपाल. अव्यवस्थित जीवनशैली और खानपान के कारण राजधानी में साइलेंट किलर का खतरा बढ़ गया है। यह लोगों की जान भी ले सकता है। यह साइलेंट किलर और कोई नहीं बल्कि लोगों में तेजी से बढ़ता हाइपर टेंशन या हाई ब्लड प्रेशर का खतरा है। बीते डेढ़ साल में प्रदेश में 69 लाख लोगों की हाइपरटेंशन के लक्षणों के बाद जांच की गई।

59 लाख लोग डायबिटीज के शिकार
करीब हर दसवां मरीज राजधानी में था। यह चौंकाने वाले आंकड़े आयुष्मान भारत की हेल्थ एंड वेलनेस स्क्रीनिंग रिपोर्ट से सामने आए हैं। बीते डेढ़ साल में प्रदेश में करीब 69 लाख लोगों में हाइपरटेंशन के अलावा 59 लाख लोगों में डायबिटीज, 46 लाख में ओरल कैंसर, 18 लाख में ब्रेस्ट कैंसर और 11 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई है।
जीवन शैली का नतीजा
मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर आदर्श वाजपेयी बताते हैं कि खराब जीवन-शैली, खानपान और तनाव से होने वाली बीमारियों में हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन भी शामिल है। इसी क साइलेंट किलर कहते हैं, क्योंकि इस बीमारी के लक्षण जल्दी पता नहीं चल पाते। यह बीमारी पहले बड़े-बुजुर्गों को हुआ करती थी, हालांकि आज इसकी चपेट में बड़ी संख्या में युवा भी आ रहे हैं।
हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग में टॉप 5 जिलों की स्थिति
जिला जांचे गए मरीज
मप्र 6949794
भोपाल 608653
बड़वानी 378207
जबलपुर 310572
उज्जैन 269229
सीहोर 260524


डायबिटीज के मरीजों की जांच में टॉप 5 जिले
जिला जांचे गए मरीज
मप्र 5930314
बड़वानी 363135
जबलपुर 294697
भोपाल 278119
सीहोर 223132
बैतूल 208905

मुंह का कैंसर स्क्रीनिंग में प्रदेश के टॉप जिले
जिला जांचे गए मरीज
मप 4618883
बड़वानी 359106
जबलपुर 261984
बैतूल 192843
रतलाम 170092
भोपाल 165314


स्तन कैंसर मरीजों की जांच वाले टॉप 5 जिले
जिला जांचे गए मरीज
मप्र 1800317
बड़वानी 104647
बैतूल 100830
सीहोर 78002
रतलाम 71881
जबलपुर 61127

बच्चेदानी के कैंसर वाले स्क्रीनिंग में टॉप 5 जिले
जिला जांचे गए मरीज
मप्र 1146748
बैतूल 92821
रायसेन 71673
नीमच 57765
जबलपुर 52706
भोपाल 46346


आंकड़े अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक

तेजी से बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा
सिर्फ हाइपर टेंशन ही नहीं शहर में डायबिटीज का खतरा भी बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते डेढ़ साल में दो लाख 70 हजार लोग शुगर के संभावित मरीज पाए गए । इसी तरह इस दौरान राजधानी में ओरल कैंसर के 1 लाख 60 हजार तो बच्चेदानी के कैंसर के 46 हजार संभावित मरीज मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो