script22 मार्च से 30 जून तक के टिकट को कैसिंल करवाने के लिए तय किए दिन, देखें पूरी लिस्ट | Days fixed to get tickets canceled, see full list | Patrika News

22 मार्च से 30 जून तक के टिकट को कैसिंल करवाने के लिए तय किए दिन, देखें पूरी लिस्ट

locationभोपालPublished: May 23, 2020 12:23:26 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सभी यात्री अपने यात्रा टिकट की अवधि का मिलान रिफण्ड करने की अवधि से मिलान करके ही यात्री आरक्षण केन्द्र पर आएं।

22 मार्च से 30 जून तक तक के टिकट को कैसिंल करवाने के लिए तय किए दिन, देखें पूरी लिस्ट

22 मार्च से 30 जून तक तक के टिकट को कैसिंल करवाने के लिए तय किए दिन, देखें पूरी लिस्ट

विकास वर्मा भोपाल। जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण यात्री गाडि़यों केे निरस्त हुए रेल टिकटों के रिफण्ड के लिए 25 मई से मण्डल के यात्री आरक्षण केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने व आरक्षण केन्द्रों में अत्याधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए भोपाल मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुयेे निरस्त हुए टिकटों का रिफण्ड किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सभी यात्री अपने यात्रा टिकट की अवधि का मिलान रिफण्ड करने की अवधि से मिलान करके ही यात्री आरक्षण केन्द्र पर आएं।

यात्रा टिकट की अवधि ———————— रिफण्ड करने की अवधि

22 से 31 मार्च तक ———————— 25 से 30 मई तक
1 से 15 अप्रैल तक ———————— 1-से 6 जून तक
16 से 30 अप्रैल तक———————— 8 से 13 जून तक
1 से 15 मई तक ———————— 15 से 20 जून तक
16 से 31 मई तक ———————— 22 से 27 जून तक
1 जून से 15 जून तक ————————29 जून से 4 जुलाई तक
16 जून से 30 जून तक ———————— 6 से 11 जुलाई तक

 

पहले दिन 125 यात्रियों ने बुक कराए टिकट
भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर खुल गए। पहले दिन भोपाल स्टेशन पर 75 व हबीबगंज स्टेशन पर 51 यात्रियों ने टिकट बुक कराए। दोनों स्टेशनों पर 2—2 काउंटर ही खोले गए थे। यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर टिकट बुक कराए। अधिकांश यात्रियों ने दिल्ली रूट पर ही टिकट बुक कराए।

window.jpg

25 मई तक पूरा हो जाएगा एफओबी का कार्य
1 जून से देश भर में 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है, ऐसे में भोपाल व हबीबगंज स्टेशन से 28 ट्रेनें गुजरेंगी। ऐसे में रेलवे ने स्टेशन पर तैयारियों पूरी कर ली हैं। वहीं भोपाल स्टेशन के ओल्ड एफओबी पर टाइल्स लगाने का काम अभी भी चल रहा है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में जगह—जगह रंग—रोगन भी चल रहा है। भोपाल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि सभी कार्य 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो