scriptDead tribal youth also made accused in Mhow murder case | महू हत्याकांड- मौत के बाद भी नहीं छोड़ा, मृत आदिवासी युवक को भी बना दिया आरोपी | Patrika News

महू हत्याकांड- मौत के बाद भी नहीं छोड़ा, मृत आदिवासी युवक को भी बना दिया आरोपी

locationभोपालPublished: Mar 18, 2023 08:22:13 am

Submitted by:

deepak deewan

मृत युवती के पिता के खिलाफ भी केस दर्ज, गोलीबारी में मारे गए युवक को भी बनाया हत्या के प्रयास का आरोपी, कांग्रेस की जांच रिपोर्ट भी आई

bherulal.png
मृत युवती के पिता के खिलाफ भी केस दर्ज

भोपाल. महू में एक आदिवासी युवती की कथित रूप से गेंगरेप और हत्या के बाद मचे बवाल में पुलिस की भूमिका पर फिर सवाल उठे हैं। इस मामले में युवती के पोस्टमार्टम में पुलिस द्वारा सही तरीका नहीं अपनाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने परिजनों पर दबाव डालकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं, पुलिस गोलीबारी में जिस आदिवासी युवक की मृत्यु हुई, अब उसे भी आरोपी बना दिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.