जानकारी के अनुसार हादसे में ऋचा चड़ेरे (13) और कीर्ति यादव (14) की मौत हो गई है, चूंकि कीर्ति की बहन का बर्थडे था, इसी के चलते छात्राएं जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ कैरवा डेम जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित ढंग से आ रहे एक लोडिंग वाहन ने उन्हें कुचल दिया, इस मामले में गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज हुआ है, ये हादसा अन्नानगर में हुआ है, जिसकी जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिवार में खुशी की जगह गम का माहौल छा गया।
शाजापुर. खेलते-खेलते स्कूल वाहन के सामने आए सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जैसे ही बच्चे की मौत हुई, परिजन उसे देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए, इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, इस दौरान अस्पताल में भी परिजनों रोते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार बेरछा रोड़ पर सोमवार सुबह ग्राम सांपखेडा के समीप ईटभट्टे पर काम करने वाले एक परिवार का बच्चा दौड़ते हुए सामने से निकल रही एक निजी स्कूल के मैजिक वाहन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मैजिक वाहन को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।