भोपालPublished: Sep 02, 2023 08:56:04 pm
hitesh sharma
मुख्यमंत्री ने 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्र का किया शुभारंभ, 38 हजार से अधिक आवासहीनों को दिए भूमि के पट्टे
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने घोषणा की कि, 20 हजार से अधिक जनसंख्या में 90 निकायों में भी ये रसोई केन्द्र शुरू किए जाएंगे।योजना के अंतर्गत अब 10 रुपए के स्थान पर 5 रुपए की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में 38 हजार से अधिक आवासहीनों को भूमि के पट्टे भी दिए गए।इस मौके पर सीएम ने कहा कि मजदूरों को कार्यस्थल के पास ही किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही चलित रसोइयां आरंभ की जाएंगी। चौहान ने कहा कि आज का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से ऐतिहासिक है। धरती के संसाधनों पर सभी का हक है और गरीब को उनके अधिकार देना हमारा कर्तव्य है। हमने दबंगों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है और इसे अब गरीबों में बांट रहे हैं।