भोपाल

बदले समय पर जाएगी एपी एसी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस से पौने दो घंटे पहले पहुंचाएगी दिल्ली

दिल्ली जाने के लिए भोपाल एक्सप्रेस का नया विकल्प, किराए में 10 रुपए और यात्रा समय में पौने दो घंटे का अंतर

भोपालJan 24, 2020 / 01:21 pm

विकास वर्मा

ट्रेन

भोपाल। भोपालवासियों को 24 जनवरी से नई दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन मिलने जा रही है। इस ट्रेन का नाम है-20805-20806 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली-विशाखापट्टनम (एपी एसी एक्सप्रेस)। इस ट्रेन के नए नंबरों व बदले हुए टाइम-टेबल से चलने के बाद भोपाल एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव कम हो सकेगा। एपी एसी एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर 10 मिनट का हॉल्ट लेकर रवाना होगी।

भोपाल एक्सप्रेस की तुलना में यह ट्रेन यात्रियों को पौने 2 घंटे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा देगी। जबकि भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से चलकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाती है। अभी तक 22415 विशाखापट्टनम- नई दिल्ली एपी एसी एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे भोपाल आती थी जबकि 22416 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम शाम 5.35 बजे भोपाल आती थी। लेकिन अब इस ट्रेन का नंबर और शेड्यूल बदल जाएगा।

किराए में 10 से 25 रुपए तक का अंतर

दिल्ली जाने के लिए भोपाल एक्सप्रेस का एसी -3 का किराया 1,080, एसी-2 का किराया 1520 और एसी-1 का किराया 2540 रुपए है। वहीं इन तीनों श्रेणी में एपी एसी एक्सप्रेस का किरायाा क्रमश: 1090 रुपए, 1535 रुपए और 2565 रुपए है।

एपी एसी एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस का शेड्यूल


ट्रेन का नाम भोपाल से प्रस्थान आगमन यात्रा समय
हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन रात 9.20 सुबह 8 बजे 10.40
विशाखापट्टनम-नई दिल्ली रात 9.40 सुबह 6.35 8.55

ट्रेन का नाम दिल्ली से प्रस्थान आगमन यात्रा समय
हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज रात 8.55 सुबह 7.05 10.10

नई दिल्ली-विशाखापट्टनम रात 8.15 सुबह 4.15 8 घंटे

Home / Bhopal / बदले समय पर जाएगी एपी एसी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस से पौने दो घंटे पहले पहुंचाएगी दिल्ली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.