scriptdengue alert in bhopal | सावधान रहें, भोपाल में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, एक सप्ताह में ही 10 केस, एम्स और हमीदिया के आसपास के इलाके हाई रिस्क जोन | Patrika News

सावधान रहें, भोपाल में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, एक सप्ताह में ही 10 केस, एम्स और हमीदिया के आसपास के इलाके हाई रिस्क जोन

locationभोपालPublished: Aug 08, 2023 12:31:16 am

Dengue in Bhopal कूलर और गमलों में जमा न रहने दें पानी, इन्हीं में मिल रहा 60 फीसदी लार्वा, मलेरिया कार्यालय ने जारी की एडवाइजरी, अपने घर में 7 दिन से ज्यादा जमा पानी जरूर बदलें

dengue_survey.jpg
डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा का सर्वे करती मलेरिया कार्यालय भोपाल की टीम
भोपाल. मलेरिया कार्यालय ने इस साल अब तक ढ़ाई लाख घरों में लार्वा सर्वे किया है। रिपोर्ट के अनुसार 60 फीसदी लार्वा घरों में लगे कूलर, गमलों, पक्षियों के लिए रखे गए सकोरों में पनपते मिले हैं। वहीं सोमवार को दो नए डेंगू मरीजों के साथ इस साल अब तक डेंगू के 117 केस आए हैं। जुलाई माह के इस सप्ताह में ही 10 केस सामने आ चुके हैं। यह केस शहर के अलग-अलग हिस्सों से सामने आए हैं। एम्स भोपाल के नजदीक साकेत नगर सहित अन्य इलाके और गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पीछे शहीद नगर हाई रिस्क जोन में हैं। यहां अब तक सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.