भोपालPublished: Sep 21, 2023 01:00:59 pm
Faiz Mubarak
राजधानी भोपाल में डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। एक हफ्ते के भीतर यहां 50 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
बारिश के सीजन के बीच मध्य प्रदेश में डेंगू के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। वहीं, बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां सामने आ रहे डेंगू के मामलों ने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हालात ये हैं डेंगू के मामलों में आई तेजी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भोपाल में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, प्रदेशभर में डेंगू के सबसे ज्यादा संक्रमित भोपाल में मिल रहे हैं। यहां एक हफ्ते के भीतर ही 50 से ज्यादा डेंगू संकर्मित सामने आए हैं। इसी के चलते बोपाल में डेगू का अलर्ट जारी किया गया है।