scriptDengue का कहर जारी , बचने के लिए बस अपना लें ये उपाय, नहीं होगी कोई परेशानी | Dengue havoc continues : just follow these steps to avoid and treatmen | Patrika News

Dengue का कहर जारी , बचने के लिए बस अपना लें ये उपाय, नहीं होगी कोई परेशानी

locationभोपालPublished: Aug 28, 2019 02:30:30 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

डेंगू से बचने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय ….

02.png

malaria cases treatment Symptoms

भोपाल। बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश में डेंगू ( Dengue ) का कहर बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते आठ महीनों में अब तक 97 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। ये आकड़ा पिछले साल के मुकाबले दो गुना ज्यादा है। मलेरिया विभाग की 20 से 25 टीमें ही लार्वा सर्वे कर रही हैं लेकिन फिर भी इसके चार और मरीज मिले हैं। मलेरिया विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शहर में 36 टीमें लार्वा सर्वे में लगीं हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/SwasthaBharat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पूरे एमपी में भयंकर बारिश होने के चलते डेंगू ने अपने पैर पसारे हैं। वहीं मौसम में नमी बने रहने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस भी अटैक कर रहा है। भोपाल के अस्पतालों में वायरल बुखार, चिकुनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही।

Karnataka, Dengue : एलिसा या एनएस-1 के सवाल पर बंटे चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग

एंटीबायोटिक नहीं सिर्फ बचाव

मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आदर्श वाजपेयी बताते हैं कि डेंगू चार किस्म का होता है और वायरस के संक्रमण से फैलता है। डेंगू में तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों में दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश हो जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों में लाल और सफेद निशान के साथ पेट खराब, जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। यह वायरस से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायोटिक नहीं है। इसकी रोकथाम इसके लक्ष्णों को देखकर ही की जा सकती है….

Gran consumo de sangre por fiebre y dengue

जानिए क्या हैं लक्षण…

– तेज़ बुखार
– मसूड़ों से खून बहना
– नाक से खून बहना
– आंखों में दर्द
– त्वचा पर चकत्ते
– तेज सिर दर्द
– पीठ दर्द
– जोड़ों में दर्द
– उल्टी
– डायरिया

itarsi, nagarpalika, safai vyavstha, kachra, dengue, malaria oil

इन बातों का रखें ध्यान

– मरीज पूरे शरीर को ढक कर रखें।

– अगर आपको डेंगू के लक्षण लगें हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

– खुद से कोई दवा ना लें। डॉक्टर से पूछ कर ही लें।

– डेंगू वायरस से लोगों को बचाने के कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए डॉक्टर से बात करें और उनकी बातों को नजरअंदाज न करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो