scriptDengue havoc is continuously increasing in bhopal these 9 areas are most sensitive 50 patients espose here panic in mp health department | लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, ये इलाके सबसे ज्यादा सेंसिटिव, अलर्ट जारी, स्वास्थ विभाग में हड़कंप | Patrika News

लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, ये इलाके सबसे ज्यादा सेंसिटिव, अलर्ट जारी, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

locationभोपालPublished: Sep 20, 2023 05:40:40 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

भोपाल में डेंगू तेजी से पाव पसार रहा है। शहर के 9 इलाकों में मिल चुके हैं 50 से ज्यादा मरीज। स्वास्थ विभाग छिड़कवा रहा दवाई।

dangue havoc in bhopal
लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, ये इलाके सबसे ज्यादा सेंसिटिव, अलर्ट जारी, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

मध्य प्रदेश में बारिश की झड़ी थमने के बाद एक बार फिर डेंगू के मामलों में तेजी आने लगी है। राजधानी भोपाल में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप सबसे तेजी से बढ़ रहा है। खास बात ये है कि, स्वास्थ विभाग की ओर से भोपाल के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया है। कारण ये है कि, इन इलाकों में अबतक 50 से ज्यादा डेंगू संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहर के ईदगाह हिल्स इलाके में सामने आए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.