scriptDeputy Tehsildar sealed the office of Betul Pride Colony | नायब तहसीदार ने बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को किया सील | Patrika News

नायब तहसीदार ने बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को किया सील

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 09:14:50 pm

बैतूलबाजार रोड पर ग्राम बटामा में स्थित बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को नायाब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की। बताया गया कि कॉलोनाइजर अनिल मोहबे ने विगत पांच सालों से डायवर्सन टैक्स की 6 लाख 41 हजार रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराई थी।

डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं करने पर की गई कार्रवाई
Action taken for not depositing the amount of diversion fee
बैतूल। बैतूलबाजार रोड पर ग्राम बटामा में स्थित बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को नायाब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की। बताया गया कि कॉलोनाइजर अनिल मोहबे ने विगत पांच सालों से डायवर्सन टैक्स की 6 लाख 41 हजार रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराई थी। जिसके कारण कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि डायवर्सन शुल्क की वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो बड़े बकायादार हैं और जिन्होंने सालों से राशि जमा नहीं कराई हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बैतूल प्राइड कॉलोनी के विरूद्ध कार्यालय सील करने की कार्रवाई की गई। यदि कॉलोनाइजर समय पर डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं करता हैं तो कार्यालय की कुर्की की कार्रवाई की जाकर राशि वसूल की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने सालों से डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं की हैं। जिसकी वसूली के लिए तहसील कार्यालय के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.