भोपालPublished: Aug 16, 2023 09:48:28 am
Subodh Tripathi
खाने पीने की पसंद के चलते बच्चों को भी डायबिटीज होने लगी है, कम उम्र में बच्चों और युवाओं में शुगर का लेवल बढऩा चिंताजनक है, इस कारण अगर आपको अलर्ट होना पड़ेगा।
आजकल बच्चे पौष्टिक नाश्ता और भोजन करने की अपेक्षा फास्ट फूड, मीठा और चिप्स वेफर्स जैसी चीजें खाकर अपना पेट भरते हैं, इनसे बच्चों को प्रोटीन, विटामिन भी नहीं मिलता है ऊपर से कई बीमारियां उन्हें घेरने लगती है, बच्चे चिढ़चिढ़े होने लगते हैं उन्हें थोड़ा भी चलने फिरने में थकान महसूस होने लगती है, उनका पढऩे में दिल नहीं लगता है, अगर ऐसा है तो आप भी कुछ सावधानियां बरतें, ताकि आपका बच्चा भी हेल्दी रहे।