नवरात्र पर महालक्ष्मी मंदिर में डिजिटल आतिशबाजी, फूलों से श्रृंगार और महाआरती, जली अखंड ज्योत
भोपालPublished: Mar 22, 2023 11:15:12 pm
- चैत्र नवरात्र की शुरुआत, जगत जननी की साधना और आराधना, साकेत नगर में गरबा महोत्सव
- मंदिरों में लगी रही दर्शनार्थियों की भीड़


नवरात्र पर महालक्ष्मी मंदिर में डिजिटल आतिशबाजी, फूलों से श्रृंगार और महाआरती, जली अखंड ज्योत
भोपाल. शक्ति की साधना और आराधना के पर्व चैत्र नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हो गई। अब चैत्र नवरात्र में भी शारदीय नवरात्र जैसा उत्साह नजर आने लगा है। शहर के मंदिरों में आस्था के अलग-अलग रंग नजर आए। सुबह से रात्रि तक शहर के मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतारे लगी रही। मंदिरों में अखंड ज्योत जलाई गई, दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ हुआ, आरती की स्वरलहरियां गूंजी और पूरे दिन शहर में भक्ति का उत्साह नजर आया।