scriptदिग्विजय सिंह ने पहली बार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ, कहा- आपका धन्यवाद | Digvijay singh first time says thanks to pm narendra modi | Patrika News
भोपाल

दिग्विजय सिंह ने पहली बार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ, कहा- आपका धन्यवाद

गरीबों की चिंता पर पीएम को दिग्विजय का थैंक्यू, बोले- कांग्रेस की घोषणा पत्र पर विचार कीजिए

भोपालApr 14, 2020 / 01:29 pm

Devendra Kashyap

digvijay_singh_first_time_says_thanks_to_pm_narendra_modi_.jpg
भोपाल. राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने गरीबों की चिंता की। साथ ही उन्होंने कहा है कि हम लोग कोरोना के हालात की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे। उसके बाद 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने गरीबों की चिंता की है, इससे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह खुश हैं।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1249932268157595648?ref_src=twsrc%5Etfw
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी ने पहली बार दिहाड़ी मजदूरों के बारे में चिंता व्यक्त की, उन्हें धन्यवाद। मोदी जी आपकी सरकार ने जो राहत पैकेज दिया है, विशेष कर मुफ्त अनाज वितरण का उसे शीघ्र पालन करवाएं। उसके वितरण में राशन कॉर्ड की बाध्यता ना हो। लॉकडाउन में उन्हें मजदूरी कहां से मिलेगी?
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1249926243597692930?ref_src=twsrc%5Etfw
नसीहत भी दी

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी नोबेल प्राइज विजेता, अभिजीत बनर्जी के सुझाव पर 2019 में कांग्रेस के घोषण पत्र में गरीबों के लिए सुझाई गई, न्याय योजना पर विचार करना चाहिए। प्रति माह हर गरीब परिवार के खाते में 6,000 रुपये जमा किये जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो