भोपाल

दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

पीएम को पत्र लिख कहा वीएचपी दे पुराने चंदे का हिसाब
1 लाख 11 हजार 111 का चेक प्रधानमंत्री को भेजा
 

भोपालJan 18, 2021 / 07:31 pm

Arun Tiwari

मोदी सरकार कृषि कानूनों को रदृद करे।

भोपाल : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस नेता भी आगे आने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए के चंदे का चेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। इस चेक के साथ दिग्विजय ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी भेजा है। इस पत्र में लिखा गया है कि राम मंदिर के लिए देश में लोगों से चंदा लेने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हम सब भव्य राममंदिर देखना चाहते हैं। भगवान राम मेरी और मेरे पूर्वजों की आस्था के केन्द्र हैं। इसलिये राम के बिना तो मैं अपने अस्तित्व की भी कल्पना नही कर सकता। मध्यप्रदेश के राघौगढ़ में मेरे घर में 400 वर्षों से भगवान राम का मंदिर है जहां प्रतिदिन उनकी सेवा होती है। राम मेरे रक्त के कण-कण में मौजूद होने के बावजूद मैने उनके नाम को अपनी राजनीति में कभी मिश्रित नही किया। मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूँ कि कुछ संगठन बहुत बड़े पैमाने पर लाठी, बल्लम, तलवारें लेकर मंदिर निर्माण के लिये चंदा वसूल कर रहे है। चंदा एकत्रित करने के लिये हथियार लेकर किसी एक समुदाय के खिलाफ भडक़ाने वाले नारे लगाना मेरी समझ से किसी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा नही हो सकते। मुझे जानकारी नही है कि इन लोगों को न्यास ने चंदा वसूल करने के लिये अधिकृत किया या नहीं, अथवा वे चंदे की रसीदें भी लोगों को दे रहे हैं या नही।
आप देश के प्रधानमंत्री है। आप भलीभॉति जानते है कि राम मंदिर के निर्माण में अन्य धर्म के लोगों का कोई विरोध नही है। यह आपकी जिम्मेदारी है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के नाम पर चन्दा एकत्रित करनेे का जो कार्य हो रहा है वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो। आप ऐसे संगठनों को मंदिर निर्माण का चंदा एकत्रित करने से तत्काल रोंकें, जो अन्य धर्म के लोगों के खिलाफ नारेबाजी करके हथियारों को लेकर चंदा एकत्रित कर रहे हैं। आप देश की सभी राज्य सरकारों को भी यह निर्देश दें कि वे इस तरह की अप्रिय घटनाओ को अपने राज्य में होने से रोकें। पूर्व में भी विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राम मंदिर के नाम से चंदा एकत्रित किया गया था। मैं आपसे यह भी अनुरोध करूंगा कि आप विश्व हिन्दू परिषद को पूर्व में एकत्रित किये गये चंदे का लेखा-जोखा आम जनता के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये बाध्य करें।

Home / Bhopal / दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.