नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने कांग्रेसाध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। कांग्रेस आज इस मुद्दे पर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रही है। इसी क्रम में दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर नियम का उल्लंघन हुआ तो फिर आज तक FIR क्यों नहीं हुई?
चुनाव आयोग ने भी कहा है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो राजनीतिक दल द्वारा खर्च को नियंत्रित करता हो- उन्होंने कहा कि मनी लांड्रिंग का केस तब दर्ज होता है, जब काला धन ठिकाने लगाया गया हो। इस मामले में ऐसा नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की देनदारी चुकाने के लिए राशि दी थी। इसका पूरा लेखा-जोखा है, इसका आडिट भी हुआ है। मीडिया से बात करते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने भी कहा है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो राजनीतिक दल द्वारा खर्च को नियंत्रित करता हो।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने एक पैसा भी नहीं लिया है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप गलत हैं। जब इस मामले में वे न्यायालय गए थे, तो सुनवाई पर क्यों नहीं पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर पूरी तरह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इस तरह के हमलों से हम डरेंगे नहीं। सोमवार को देशभर के एआइसीसी सदस्य नई दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं जहां उग्र विरोध की रणनीति तय होगी।