भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान! एयर इंडिया शुरू करेगी हैदराबाद और बेंगलुरु फ्लाइट
भोपालPublished: Nov 13, 2022 07:48:25 am
नई उड़ानों की तैयारी जल्द, एयर इंडिया ने डीजीसीएल से मांगी नई उड़ानों की मंजूरी, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 40 फीसदी बढ़ा पैसेंजर फुटफॉल
हर्ष पचौरी, भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर फुटफॉल में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुकाबले यात्रियों की बढ़ती संख्या को मैनेज करने नई उड़ानों की शुरुआत की जा रही है। जल्द ही हैदराबाद और बेंगलुरु जाने के लिए जल्द ही एयर इंडिया की उड़ानों की उपलब्धता शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, भोपाल से दुबई के लिए भी सीधी उड़ान जल्द ही शुरू होने की संभावना है।