scriptतकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों का मानदेय भुगतान जारी रखने का निर्देश | Directive to continue payment of honorarium to guest scholars | Patrika News

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों का मानदेय भुगतान जारी रखने का निर्देश

locationभोपालPublished: May 27, 2020 01:45:29 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

लॉकडाउन की अवधि तक अतिथि विद्वानों का मानदेय जारी रहेगा।

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों का मानदेय भुगतान जारी रखने का निर्देश

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों का मानदेय भुगतान जारी रखने का निर्देश

भोपाल. लॉकडाउन के बाद अब सरकार आर्थिक गतिविधियों को पटरी में लाने की योजना बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ अतिथि विद्वानों को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन की अवधि तक अतिथि विद्वानों का मानदेय जारी रहेगा।
प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार करलिन खोंगवार देशमुख ने संचालक तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों और आईटीआई में सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वानों को नियमानुसार लॉकडाउन अवधि का भी मानदेय भुगतान की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में लगभग एक हजार अतिथि विद्वान सेवाएं दे रहे हैं।
निर्देशों के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन अवधि के मानदेय भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता से शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सभी संस्थाओं को आवश्यक बजट भी आवंटित किया जा चुका है। यह निर्देश भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी तकनीकी/शैक्षणिक संस्थाओं में सेवाएँ दे रहे अतिथि विद्वानों के संबंध में जारी किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो