यूपीएससी द्वारा भोपाल के 18 सेंटरों पर रविवार को दो परिक्षाएं आयोजित कराईं गईं, दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही। इंजीनियरिंग मैन की पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे में 6462 परीक्षार्थियों में से 2449 ने ही परीक्षा दी, 4013 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा का प्रतिशत 37.90 रहा। तो वहीं इसी परीक्षा की दूसरी पाली में 6462 परीक्षार्थियों में से 2417 ने परीक्षा दी। इसका प्रतिशत 37.40 रहा। वहीं जियो साइंटिस्ट परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक हुई। इसमें कुल 1336 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, लेकिन इसमें 564 छात्र ही परीक्षा देने आए, 772 अनुपस्थित रहे। इसका प्रथम पाली का प्रतिशत 42.22 रहा। वहीं दूसरी पाली में 1336 छात्रों में से 776 परीक्षा में बैठे। इसका प्रतिशत 41.92 रहा। किरन गुप्ता डीसीआर, भोपाल डिवीजन ने बताया कि इस परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया गया। कोई छात्र परीक्षा में नकल करते या अन्य किसी प्रकार की चीटिंग करते नहीं पकड़ा गया।
- 18 सेंटरों पर आयोजित कराईं जियो साइंटिस्ट और इंजीनियरिंग मैन की परीक्षा में 50 फीसदी उपस्थिति भी नहीं
- पहली और दूसरी शिफ्ट में दी परीक्षा, दोनों परीक्षाओं की दोनों पालियों का प्रतिशत कम ही रहा