scriptपुलिस का दावा- 1 हजार बेरोजगारों से ठगे 100 करोड़, मिला सिर्फ एक पीडि़त | Dismissed constable and nephew arrested | Patrika News

पुलिस का दावा- 1 हजार बेरोजगारों से ठगे 100 करोड़, मिला सिर्फ एक पीडि़त

locationभोपालPublished: Jan 16, 2020 01:57:02 am

Submitted by:

Bharat pandey

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला बर्खास्त कांस्टेबल और भतीजा गिरफ्तार

पुलिस का दावा- 1 हजार बेरोजगारों से ठगे 100 करोड़ ठगे, मिला सिर्फ एक पीडि़त

पुलिस का दावा- 1 हजार बेरोजगारों से ठगे 100 करोड़ ठगे, मिला सिर्फ एक पीडि़त

भोपाल। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार से ठगी करने वाले बर्खास्त सिपाही व उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि जालसाजों की टोली ने करीब एक हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी की है, जबकि पुलिस दोनों से महज 20 हजार रुप और कार ही बरामद कर सकी है। वहीं अब तक एक ही पीडि़तमिला है। जिससे साढ़े बारह लाख रुपए की ठगी होना सामने आया है।

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि कृष्णा नगर स्टेशन बजरिया निवासी गोपाल सिंह ठाकुर ने शिकायती आवेदन दिया था। इसमें बताया कि पुलिस से बर्खास्त सिपाही सुधीर दोहरे और भतीजा राजेश दोहरे निवासी नेहरू नगर, उसके साथी संतोष गुहा खंचागी बाग, अमित उर्फ पिंटू राजेंद्र नगर, संतोष हलवाई द्वारका नगर, माणिक माठे मुंबई, दिलीप कुमार द्वारका नगर समेत अन्य ने उसके साथ 12.50 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने उन्हें रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। स्टेशन बजरिया पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर सुधीर और राजेश को गिरफ्तार कर लिया।

 

भुसावल के रेलवे कॉलोनी में ट्रेनिंग सेंटर
गिरोह ने भुसावल के रेलवे कालोनी के पास ट्रेनिंग सेंटर खोल रखा है। जहां, फर्जी तरीके से ज्वाइनिंग लेटर देकर अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग दिलाता था। बताया गया कि शिकायत करने वाले पीडि़त को डरा-धमकाकर भुसावल पुलिस भगा देती थी।


ज्वाइन कराया, एक माह अपने खाते से डाली सैलरी
जालसाज अभ्यर्थियों से ठगी करने रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा कर ट्रेनिंग कराते थे। गोपाल को भी ज्वाइन करा दिया था। राजेश दोहरे के खाते से उसके खाते में एक माह की सैलरी भी आई। इसके बाद सैलरी बंद हो गई। तब कहीं जाकर उन्हें जालसाजी का पता चला।


रेट सूची: 15 लाख में टीसी, 25 लाख में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
ब र्खास्त सिपाही रेलवे में टीसी की नौकरी लगवाने 15 लाख, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के 25 लाख रुपए का रेट तय कर रखा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस में नौकरी करता था। वर्ष 2009 में ठगी करने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद गिरोह बनाकर बेरोजगारों को ठगने लगा। अभ्यार्थियों से वह आधा पैसा पहले, जबकि बाकी की रकम ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद लेता था।

 

भर्ती की हर प्रक्रिया को कराया पूरा
गिरोह बेरोजगारों को चिह्नित कर उनसे पोस्टल आर्डर भरवाना, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका भरवाना, रोल नंबर इश्यू करना, रेलवे के ज्वाइनिंग फार्म भरवाना, रेलवे हॉस्पिटल से मेडिकल भरना, जिला कलेक्टर के माध्यम से थानों में वेरीफिकेशन कराना, सेवा पुस्तिका भरना, चयन लिस्ट जारी करना, ट्रेनिंग के पत्र जारी करना, ट्रेनिंग के लिए भुसावल भेजना, रेलवे के परिचय पत्र जारी करना, अभ्यर्थी के खातों में सेलरी भेजने जैसी पूरी प्रक्रिया की जाती थी।


रेलवे भर्ती से जुड़े 20 हजार दस्तावेज जब्त
पुलिस ने आरोपी सुधीर दोहरे की एसयूबी कार से रेलवे में नौकरी लगवाने संबंधी बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही अवंतिका कालोनी गुफा मंदिर रोड स्थित उसके घर से पुलिस ने रेलवे भर्ती लिखे हुए लिफाफे, रेलवे के फार्म, भर्ती के संबंध में अन्य दस्तावेज, प्रिंटर, लेपटाप, सीलें, आवेदन पत्र, पोस्टल आर्डर, सूचना, चरित्र सत्यापन, मेडिकल प्रमाण पत्र, संबंधित जिले के वेरीफिकेशन पत्र, अन्य प्रपत्र समेत 20 हजार दस्तावेज जब्त किए।

 

ठगी की रकम की उगाही करता था गुंडा
ठगी की रकम की उगाही स्टेशन बजरिया का सूचीबद्ध गुंडा अमित उर्फ पिंटू मालवीय करता था। वह डरा-धमकाकर पैसा वसूलता था। उस पैसे को ब्याज में बांट देता था। इसके साथ ही गिरोह ने अपने, पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से संपत्तियां और लग्जरी गाडियां खरीदी हैं। इसकी अलग से जांच पुलिस करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो