scriptजिला प्रशासन ने 11 अवैध मैरिज गार्डन किए सील | District administration has sealed 11 illegal marriage Gardens | Patrika News

जिला प्रशासन ने 11 अवैध मैरिज गार्डन किए सील

locationभोपालPublished: Jun 17, 2015 05:18:00 pm

जिला प्रशासन के अमले ने मंगलवार को राजधानी में बिना लाइसेंस संचालित 11 मैरिज गार्डन और शादी हॉल सील करा दिए हैं। इनमें कोई आयोजन न हो सकें, इसलिए उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है।

marriage Gardens

marriage Gardens

भोपाल। यदि आप शादी या किसी आयोजन की बुकिंग कराने जा रहे हैं तो मैरिज गार्डन या शादी हॉल का नगर निगम से जारी लाइसेंस अवश्य देख लें। इसके साथ यह भी पड़ताल कर लें कि वह प्रतिबंधित गार्डन न हो। जिला प्रशासन के अमले ने मंगलवार को राजधानी में बिना लाइसेंस संचालित 11 मैरिज गार्डन और शादी हॉल सील करा दिए हैं। इनमें कोई आयोजन न हो सकें इसलिए उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है। इसके पहले भी 8 मैरिज गार्डन बंद कराए जा चुके हैं।

जिला प्रशासन के अमले ने मंगलवार को दोपहर तक सभी वृत्तों के अवैध मैरिज गार्डन के लाइसेंस और ननि एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी अनुमतियों की जांच की। इसके बाद चार टीमें बनाई गईं। क्षेत्रवार टीमें शाम 4 बजे रवाना हुईं और अवैध घोषित 11 मैरिज गार्डनों को सील करा दिया गया। एनजीटी द्वारा इन मैरिज गार्डनों को 15 जून तक की मोहलत दी गई थी। लेकिन इन गार्डन और शादी हॉल में इतनी जगह ही नहीं है कि वहां मापदंड पूरे हो सकें। इसलिए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। एडीएम विकास मिश्रा ने बताया कि बिना लाइसेंस संचालित मैरिज गार्डन बंद करा दिए गए हैं। इनमें किसी भी तरह की बुकिंग पर भी रोक लगा दी गई है। अभी तक 13 गार्डन संचालकों ने 50-50 हजार रुपए जमा किए थे। यह राशि एनजीटी के पास जमा कराई जाएगी। एनजीटी से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पूरी रिपोर्ट एनजीटी की अगली सुनवाई में प्रशासन की तरफ से प्रस्तुत की जाएगी।

19 गार्डन को जारी हुए लाइसेंस

एनजीटी के निर्देश के बाद प्रशासन ने 38 अवैध मैरिज गार्डन चिह्नित किए थे। इनके पास लाइसेंस नहीं थे। इनमें से 8 गार्डन और हॉल को पहले ही बंद कराया जा चुका है। बचे हुए 30 मैरिज गार्डन में से 19 ने लाइसेंस ले लिए हैं। इन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम ने अनुमति दे दी है, जबकि 11 को लाइसेंस नहीं मिला है।

ये मैरिज गार्डन और शादी हॉल किए सील

-रकीब शादी गार्डन गिन्नोरी रोड
-लाला शादी हाल जहांगीराबाद
-श्री हरि गार्डन हिनोतिया
-गुलशन स्वागत हलालपुरा 
-लायन सिटी हलालपुरा
-ग्रीन सिटी हलालपुरा 
-प्रधान मंडपम होशंगाबाद रोड 
-बालाजी मंगलिक परिसर ओल्ड सुभाष नगर 
-रॉयल उमरावदुल्ला 
-नटराज भेल
-स्टैंडर्ड आदि

ये पहले से हैं सील

डायमंड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जायसवाल जेके रोड, बंधन करोंद, संगम हिनोतिया, राजा शादी हॉल शाहजहांनाबाद, मुस्कान बैरागढ, दानापानी व अमूल्य ई-8।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो