भोपालPublished: Oct 12, 2022 06:00:34 pm
Ashtha Awasthi
-21 से शुरू होंगी नई ट्रेनें, मिलेगी आरक्षण सुविधा
-रानी कमलापति से रीवा रूट पर चार दिवाली स्पेशल ट्रेन
भोपाल। भोपाल से रीवा एवं इस रूट के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेंगी। चार ट्रेन में से पहली ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी, दमेाह, सागर, बीना और विदिशा की यात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण लेने की सुविधा शुरु कर दी है।