scriptDiwali special trains are going to run | अब सभी को ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म रिजर्वेशन, चलने जा रही हैं दिवाली स्पेशल ट्रेनें | Patrika News

अब सभी को ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म रिजर्वेशन, चलने जा रही हैं दिवाली स्पेशल ट्रेनें

locationभोपालPublished: Oct 12, 2022 06:00:34 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-21 से शुरू होंगी नई ट्रेनें, मिलेगी आरक्षण सुविधा
-रानी कमलापति से रीवा रूट पर चार दिवाली स्पेशल ट्रेन

capture.jpg
Diwali special

भोपाल। भोपाल से रीवा एवं इस रूट के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेंगी। चार ट्रेन में से पहली ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी, दमेाह, सागर, बीना और विदिशा की यात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण लेने की सुविधा शुरु कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.