scriptDo not do this work even by forgetting in Navratri | नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, वरना मां दुर्गा का आशीर्वाद बन जाएगा 'श्राप' | Patrika News

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, वरना मां दुर्गा का आशीर्वाद बन जाएगा 'श्राप'

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 01:13:35 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

नौ दिन रखे सतर्कता मिलेगा अच्छा फल...

capture.jpg
Navratri 2022

भोपाल। आज से नवरात्रि शुरू हो चुकी है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के नवस्वरूपों का पूजन किया जाता है। भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा का उपवास कर पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कई लोग घर में कलश स्थापित करते हैं लेकिन इन नौ दिनों तक भक्त को कुछ नियमों का पालन करता होता है। व्रती को नवरात्रि के दौरान कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा उसे मां दुर्गा के क्रोध का भागी बनना पड़ेगा।

-नवरात्रि में व्रत रखने वालों को नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ, नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए।
-जो लोग नवरात्रि में घर में कलश स्थापित करते हैं और अखंड दीप प्रज्वलित करते हैं, उन्हें नौ दिनों तक घर खाली नहीं छोडऩा चाहिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.