- वास्तु के मुताबिक पर्स या वॉलेट (wallet) में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि चाबी रखने से आर्थिक हानि होने की संभावना होती है.
- अक्सर लोग पर्स में पुराने बिल, रसीद और अनावश्यक कागजात रखे रहते हैं. वास्तु के मुताबिक इसके पर्स में रुपए-पैसों का ठहराव कम हो जाता है. पुराने कागजात और रद्दियों से राहु का कनेक्शन होता है. ऐसे में पुराने कागजात और रसीद को पर्स में नहीं रखना चाहिए।
-रुपए-पैसे व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सिक्के बिखड़े पड़े होने से कर्ज की समस्या उत्पन्न होती है.
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्वजों की तस्वीर पर्स (Purse) में रखना शुभ नहीं माना जाता. पूर्वजों की तस्वीर पर्स में वॉलेट में रखने से धन-पैसे से संबंधित परेशानी की संभावना होती है.
-किसी प्रकार का कर्ज और ब्याज देने वाली राशि पर्स में नहीं रखनी चाहिए अन्यथा धन हानि हो सकती है।
-वॉलेट में चुटकी भर चावल रखने से धन की बचत होती है. साथ ही पैसे भी जल्दी खर्च नहीं होते।
-मां लक्ष्मी की तस्वीर पर्स या वॉलेट में रखने से पैसे की कमी ना होने के साथ आर्थिक तंगी से निजात मिलती है।
- वास्तु के अनुसार कटे या फटे हुए पर्स में पैसे नहीं रखने चाहिए. पर्स कटने या फटने पर तुरंत बदल लेना चाहिए।
- पर्स में रखे सिक्कों की आवाज नहीं आना चाहिए.
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक पर्स को कभी भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। साथ ही कभी सोते वक्त बेड पर भी पर्स नहीं रखें। इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है।