video: पहली बार निकल रही चिकित्सक महासंघ की संपर्क यात्रा
भोपालPublished: Feb 02, 2023 07:07:47 pm
3500 किमी की यात्रा अब तक तीन हजार चिकित्सकों से की मुलाकात


3500 किमी की यात्रा अब तक तीन हजार चिकित्सकों से की मुलाकात
भोपाल. प्रदेश के कई विभागों के सरकारी डॉक्टर्स आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। चिकित्सक महासंघ के बैनर तले ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई यात्रा 7 फरवरी को भोपाल आएगी। हालांकि पहले यह यात्रा 5 को भोपाल पहुंचनी थी। महासंघ के साथ जुड़ी मप्र प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि यात्रा को उद्देश्य सरकार को हमारी परेशानी और समस्या से अवगत कराना है। उन्होंने इस आंदोलन को चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ नाम दिया है। यात्रा अब तक 3500 किमी पूरी कर चुकी है। जिस दौरान करीब 3000 डॉक्टर्स ने अपना समर्थन दिया। इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई, गृह विभाग के डॉक्टर्स शामिल हैं।