scriptDogs plucked a four-year-old girl in Bhopal | मासूम पर हमला, कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह काटा नोचा | Patrika News

मासूम पर हमला, कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह काटा नोचा

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 09:57:58 am

Submitted by:

deepak deewan

चार साल की एक मासूम को कुत्तों ने नोच डाला, दैव योग से वहां कई लोग थे जिन्होंने बच्ची को कुत्तों से छुड़ा लिया. सबसे बुरी बात तो यह है कि इन कुत्तों को पकड़ने के लिए जब नगर निगम की टीम पहुंची तो कुछ लोगों ने उसे लौटा दिया.

kutto_ne_kata.png

भोपाल. शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला दानिश हिल्स का है जहां चार साल की एक मासूम को कुत्तों ने नोच डाला, दैव योग से वहां कई लोग थे जिन्होंने बच्ची को कुत्तों से छुड़ा लिया. सबसे बुरी बात तो यह है कि इन कुत्तों को पकड़ने के लिए जब नगर निगम की टीम पहुंची तो कुछ लोगों ने उसे लौटा दिया.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.