भोपालPublished: Oct 18, 2023 05:58:53 pm
Faiz Mubarak
कोई मतदाता वोटिंग के अधिकार से वंचित न रहे इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 17 नवंबर को प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की ओर से हर मतदाता से अपने मत का अधिकार करने की अपील की है। कोई भी मतदाता वोटिंग के अधिकार से वंचित न रह पाए इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। ऐसे में अगर किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है पर किसी वजह से उसका वोटर आईडी उपलब्ध न हो, तब भी वो अपने मत अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है।