शादी में नहीं मिला दहेज तो पति ने पत्नि से की मारपीट
पत्नि ने पति के खिलाफ सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी।

भोपाल। शादी में युवक को दहेज कम मिलने से अपनी पत्नि को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पत्नि ने पति के खिलाफ सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी। महिला ने बताया कि उसका पति दहेज कम मिलने की बात को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है।
पुलिस के मुताबिक मॅाडल ग्राउड़ के पास शाहजहांनाबाद निवासी तबस्सुम खान (22) की शादी पिछली 10 अप्रैल को पति शमशेर खान से हुई थी। शादी के बाद से पति शमशेर ने दहेज कम मिलने की बात को लेकर नवविवाहित को परेशान करना शुरूकर दिया।
महिला ने बताया कि आरोपी पति शमशेर की हद इतनी बढ़ गई कि वह आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर शमशेर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मंगलसूत्र झपटकर फरार हुए बदमाश
इधर, भोपाल के पिपलानी स्थित एक किराने की दुकान में दो बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गये। बताया जा रहा है घटना दोपहर के समय हुई, जब महिला अपनी किराने की दुकान चला रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान नं 61 भवानी नगर, निवासी इंद्रा तिवारी, पति आर के तिवारी अपने घर में ही किराना स्टोर चलाती है। फरियादी ने बताया कि कल दोपहर स्टोर पर दो युवक बाइक से आये, जिनमें से एक ने उतरकर स्टोर पर सामान लिया।
सामान देने में उलझी महिला संचालकर बदमाश की फिराक को नहीं समझ पाई और देखते ही देखते बदमाश ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती, दोनों बदमाश बाईक से फरार हो गए। फरियादी इंद्रा के मुताबिक लूटरों ने उसका करीब 35 हजार रुपए का मंगलसूत्र झपटा है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज