भोपालPublished: Jul 01, 2023 01:43:01 pm
Manish Gite
national doctors day- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने किया भोपाल एम्स का दौरा...। दिए दिशा-निर्देश...।
डाक्टर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत करने शहडोल आए हुए हैं। वहीं शनिवार को सुबह भोपाल के एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी दौरे पर आए हैं। इस दौरान मांडविया ने अमृत फार्मेसी के नए काउंटर का अवलोकन किया और मरीजों से व्यवस्था के बारे में बातचीत की। इस दौरान मांडविया ने एम्स प्रशासन को कई निर्देश दिए। भोपाल एम्स के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल जबलपुर होते हुए शहडोल के लिए रवाना हो गए। शहडोल में दोपहर 3.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है।