script

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं महात्मा गांधी के विचार

locationभोपालPublished: Dec 30, 2019 08:12:43 am

भारत भवन में नाटक आकार का मंचन

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं महात्मा गांधी के विचार

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं महात्मा गांधी के विचार

भोपाल. भारत भवन में अतिथि नाट्य प्रस्तुति के अंतर्गत रविवार को नाटक आकार का मंचन हुआ। त्रिकर्षि नाट्य संस्था के कलाकारों द्वारा मंचित इस नाटक का निर्देशन केजी त्रिवेदी ने किया। नाटक में बताया गया कि चार लोग किसी व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रचते हैं। एक इससे सहमत नहीं होता है और वह अपने तीनों साथियों से अपनी योजना पर दोबारा विचार करने की बात कहता है। इसका नाटक का लेखन ललित सहगल ने किया है। नाटक में बताया गया कि महात्मा गांधी के विचार हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। अहिंसा में कितनी ताकत होती है इसकी सीख हमें उनके जीवन से ही मिलती है।

सत्य के आगे सारे बेबुनियाद आरोप धराशायी

नाटक की शुरुआत में एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे चार युवाओं से होती है। उनमें से एक युवा को इस कृत्य के प्रति शंका होती है और वो बाकी तीनों से एक बार और विचार करने को कहता है। वे तीनों दोस्त मिलकर कमरे में मुकदमा चलाते हैं। शंकित युवक को उस व्यक्ति का प्रतिनिधि बनाया जाता है जिसे मारा जाना है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जज, प्रथम व्यक्ति को सरकारी वकील और द्वितीय व्यक्ति को गवाह की भूमिका दी जाती है। फिर शुरू होती है आरोप, प्रत्यारोप, बचाव और लांछन की अदालत। अंत में सत्य के आगे ये सारे बेबुनियाद आरोप धराशायी हो जाते हैं पर संहिता के विपरीत जज पूर्व निर्धारित फैसला ही सुनाता है और उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो