scriptराजनीति के दोगलेपन को बयां करता है नाटक | Drama narrates politics of diathesis | Patrika News
भोपाल

राजनीति के दोगलेपन को बयां करता है नाटक

रवीन्द्र भवन में नाटक ‘लव स्टोरी नहीं है’ का मंचन

भोपालOct 05, 2018 / 05:50 pm

hitesh sharma

news

राजनीति के दोगलेपन को बयां करता है नाटक

भोपाल। रवींद्र भवन में चल रहे रंग अविराम महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को नाटक ‘लव स्टोरी नहीं है’ का मंचन किया गया। करीब एक घंटे दस मिनट के इस नाटक का लेखन व निर्देशन प्रसन्न सोनी ने किया। यह नाटक भारत की दो प्रमुख नदी सोन और नर्मदा की लोकगाथा पर आधारित रहा। इसमें विभिन्न ट्रेडिशनल फॉम्र्स के माध्यम से कहानी को पेश किया गया। इसमें हास्य व्यंग्य, दुखद वेदनाओं और स्पष्टवादी तरीके से समुदाय का वास्तविक चेहरा दिखाया गया।

इस नाटक में राजनीति के दोगलेपन को दिखाया गया है, जो कि समाज में परेशानी छोड़ जाता है। वर्तमान समय में सरकार, समाज और समुदाय के उत्थान के लिए जगह-जगह अभियान तो चला रही है, लेकिन टीवी डिबेट पर आपस में लड़ रहे हैं। नाटक में कुछ संवादों के दौरान अपशब्द भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। वर्तमान प्रसंगों के माध्यम से राजनीति पर कटाक्ष किया गया है।

news
सोनू और रेवा की प्रेम कहानी
नाटक की शुरुआत सोन और नर्मदा के प्रेम से होती है। इस दौरान वह आपस में बातचीत करते हैं। भू-लोक से देवलोक पहुंचते हैं। वहीं दिखाया गया कि वर्तमान में सोनू और रेवा एक दूसरे से प्रेम करते हैं, वह आपस में बात करते हैं कि उनके घर वाले इस प्रेम को नहीं मानेंगे। आगे दिखाया गया कि सोनू और रेवा के पिता को उनके प्रेम के बारे में पता चला जाता है। दोनों के पिता राजनीति से जुड़े होते हैं, जिसके कारण एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं।
news
बच्चों की मौत पर राजनीति
इससे पहले उनके साथ भागने पर शहर में दंगा भड़का दिया जाता है। इस मुद्दे को दोनों का परिवार राजनीतिक रूप से भुनाने की कोशिश करता है। पिता दोनों को एक-दूसरे से मिलने नहीं देते हैं, लेकिन जब रेवा, सोनू से मिलने जाती है तो उनके पिता दोनों हत्या कर देते हैं। डायरेक्टर का कहना है कि ये कहानी छह माह पहले ही लिखी गई है। इसका यह पांचवां और भोपाल में पहला मंचन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो