scriptDrone monitoring of Durga pandals Garba during Navratri | नवरात्रि में बढ़ा खतरा, ड्रोन से होगी दुर्गा पंडालों, गरबों की निगरानी | Patrika News

नवरात्रि में बढ़ा खतरा, ड्रोन से होगी दुर्गा पंडालों, गरबों की निगरानी

locationभोपालPublished: Sep 27, 2022 08:52:06 am

Submitted by:

deepak deewan

डीजीपी ने दिए निर्देश, महिला सुरक्षा पर फोकस, ड्रोन से होगी दुर्गा पंडाल व गरबा स्थलों की निगरानी

navratrigarba.png

भोपाल. नवरात्रि में महिलाओं और बच्चियों पर खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए दुर्गा पंडालों-गरबा स्थलों, पर विशेष फोकस किया गया है। गरबा स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग के अलावा ड्रोन कैमरे से भी मॉनीटरिंग की जाएगी। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने यह निर्देश दिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.