देवास-इंदौर हाईवे पर सांबेर तहसील के बूढ़ी बरलाई ग्राम के शुगर मिल परिसर में होने वाले इस आयोजन में 18 से 20 हजार किसानों की उपस्थिति रहेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से हो रहे इस कार्यक्रम में ड्रोन मेला किसानों और आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा।
यह भी पढ़ेंः इस नेशनल पार्क मे मिले दुर्लभ कृष्ण-मृग, दुनिया में विलुप्त हो रही है ये प्रजाती
कृषि विभाग के डीडीए इंदौर शिव राजपूत के अनुसार मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे।
टिट्ठी दल की रोकथाम से वैक्सीन डिलेवरी तक
हैदराबाद की मारुत ड्रोनटेक 2 ड्रोन ला रही है। प्रत्येक की कीमत 25 लाख है। कंपनी का दावा है कि एक ड्रोन की क्षमता अधिकतम 25 एकड़ में दवा या नैनो यूरिया छिड़काव की है। कंपनी कई राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन डिलेवरी और मलेरिया-डेंगू दवा छिड़काव, पुलिस व वन विभाग के सर्विलांस, राजस्व विभाग की मैपिंग और ट्रेनिंग जैसे काम कर रही है।
6 कंपनियां करेंगी प्रदर्शिन
ड्रोन मेले में दिल्ली की आयोटेक वर्ल्ड मेले में 2 ड्रोन लेकर आ रही है, प्रत्यूके की कीमत 10 लाख है| ड्रोन कम समय में ज्यादा क्षेत्र में दवाइयां और नैनो यूरिया का छिड़काव करने में सहायक हैं। इस कंपनी से राजस्थान सरकार ने 1000 ड्रोन खरीदे हैं, ताकि टिड्डी दल की रोकथाम के लिए उपयोग किए जा सकें। इनके समेत इंदौर के मेले में छह कंपनियों के 15 ड्रोन किसानों को लुभाने के लिए लाए जा रहे हैं।