भोपाल

कोरोना के चलते राखी पर इनकी कलाई रहेगी सूनी, 31 अगस्त तक मुलाकात पर रोक

जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर जेल में बंद बंदियों की मुलाकात पर 31 अगस्त तक रोक बढ़ा दी है। जेल में कोरोना संक्रमण का डर लगातार बढ़ता जा रहा है।
 

भोपालJul 25, 2020 / 05:39 pm

Hitendra Sharma

भोपाल। कोरोना संक्रमण का खतरा प्रदेश की जेल में भी लगातार बढ़ता रहा है, इसी के मद्देनजर आज जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर जेलों में होने वाली मुलाकातों पर रोक को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। यानि कि अब जेल में बंद परिजनों को अपनों से मिलने के लिये अगले महीने और इंतजार करना पड़ेगा। इस बार राखी पर भी संक्रमण का खौफ दिख रहा है। जेल प्रशासन के नये आदेश के बाद लग रहा है कि राखी पर बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें और परिवार के लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी।
मुलाकात 31 अगस्त बाद

अभीतक जेल मुख्यालय ने बंदियों की मुलाकात पर 30 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया था। अब यह तारीख अब आगे बढ गयी है। जेल प्रशासन कोरोना संक्रमण का तेजी से बढने के चलते परेशान है। जेल अधिकारियों की माने तो राखी पर जिस तरह बंदियों के परिजन की भीड़ लगती है उसमें कोरोना संक्रमण फैलने का डर रहता। राखी बांधते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकता है। त्योहार पर जेल में आने वाली भीड़ की एक साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी संभव नहीं है। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग से बचने के लिए बुखार की गोलियों का सहारा भी लेते हैं। अगर कोई कोरोना संक्रमित दवाओं के सहारे बुखार को छिपाकर मुलाकात में आता है तो उसके जरिए कोरोना का फैलना तय है।
मुलाकात पर रोक
जेल अधिकारी कहते हैं कि 31 अगस्त तक तो बंदियों से मुलाकात पर ही रोक है। राखी का त्योहार 3 अगस्त को है। जेल मुख्यालय भी त्योहार पर संक्रमण के खतरे को लेकर परेशान है। इसलिये बंदियों से मुलाकात पर रोक की तारीख को मुख्यालय ने आगे बढ़ा दिया है।
पैरोल पर मंथन
कोरोना मरीजों की गिनती में लगातार इजाफे को लेकर बंदियों की पैरोल वापसी की तारीख भी पशोपेश में है। जेल प्रशासन के मुताबिक पैरोल पर वापसी आने की मियाद 25-26 जून रखी गई थी, लेकिन अब इसे भी बढ़ाया जा सकता है। जेल मुख्यालय से इस बारे में आदेश का आने का इंतजार है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.