भोपाल

डंपर ने बाइक को कुचला, दो सफाईकर्मियों की मौत

कोलार डी-मार्ट के पास हुआ हादसा

भोपालSep 24, 2020 / 01:51 am

Pushpam Kumar

डंपर ने बाइक को कुचला, दो सफाईकर्मियों की मौत

भोपाल. कोलार डी-मार्ट के पास एक डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक पर जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत गंभीर है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलार एसआई आरआर उपाध्याय के मुताबिक, देर रात 12 बजे नगर निगम के सफाईकर्मी बैरागढ़ चिचली निवासी गोविंद 40 वर्ष, लक्ष्मीबाई 40 वर्ष और पिंकी ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। कोलार स्थित डी-मार्ट मॉल के पास पीछे से आया डंपर उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में गोविंद और लक्ष्मीबाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिंकी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया, पर चालक फरार हो गया। विवेचना अधिकारी ने बताया कि वाहन तेज सिंह नामक व्यक्ति का है, जिसकी तलाश की जा रही है। कोलार पुलिस के मुताबिक वाहन नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश नहीं किया था, लेकिन नो एंट्री खुलने के साथ ही तेज गति से मंजिल तक पहुंचने की जल्दबाजी में हादसा हो गया।
नो एंट्री खुलते ही चालू होती है रेस
शहर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नो एंट्री का समय जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है। नो एंट्री का समय खुलते ही रेत गिट्टी और बिल्डिंग मटेरियल भरकर शहर में डिलीवर करने वाले भारी वाहन और डंपर चालक जो 11 मील पर इंतजार करते रहते हैं, उनमें रेस चालू हो जाती है। शहर में अंदर आकर जल्द से जल्द बाहर जाकर दोबारा फेरा लगाने की हड़बड़ी में अधिकतर हादसे होते हैं।

Home / Bhopal / डंपर ने बाइक को कुचला, दो सफाईकर्मियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.