कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवा
भोपालPublished: Nov 04, 2023 08:06:50 pm
कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवा
भोपाल. कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण की वजह से उड़ रही धूल जानलेवा साबित हो रही है। रोजाना दो लाख से अधिक लोग यहां परेशान हो रहे हैं। स्कील एनर्जी के साथ ही फेंफड़ों व सांस से जुड़ी बीमारी के मरीज बढ़ गए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार 80 फीसदी एलर्जी के कुल मामलों में से 70 फीसदी से ज्यादा डस्ट एलर्जी के कारण होते हैं। ठंड की शुरूआत व दिवाली के आस-पास यह समस्या हर दूसरे घर में लोगों को परेशान करती नजर आती हैं। ऐसे में यदि सावधानी ना रखी जाए तो यह व्यक्ति को दमा व सांस संबंधी गंभीर बीमारी की गिर्फत ला सकती है। शहर के सरकारी अस्पतालों में रोजाना ऐसे 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं, जो घर व कार्य स्थल की साफ सफाई के चलते बीमार पड़ गए।