scriptकंटेनमेंट क्षेत्रों में दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर की जाएगी सख्ती, लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं, ननि करेगा सब्जी, दूध, किराना की सप्लाई | Duty of two officers in container areas will be strictly done, people | Patrika News

कंटेनमेंट क्षेत्रों में दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर की जाएगी सख्ती, लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं, ननि करेगा सब्जी, दूध, किराना की सप्लाई

locationभोपालPublished: Jun 01, 2020 11:00:03 pm

– भोपाल जिले के प्रभारी बनने के बाद प्रमुख सचिव ने ली कलेक्टोरेट में बैठक, 133 कंटेनमेंट क्षेत्र बाकी

कंटेनमेंट क्षेत्रों में दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर की जाएगी सख्ती, लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं, ननि करेगा सब्जी, दूध, किराना की सप्लाई

कंटेनमेंट क्षेत्रों में दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर की जाएगी सख्ती, लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं, ननि करेगा सब्जी, दूध, किराना की सप्लाई

भोपाल. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़कर जून माह के आखिरी में भोपाल को कोरोना मुक्त बनाना है, इसके अलावा जो कंटेनमेंट क्षेत्र हैं, उनमें लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना है। हॉटस्पॉट में दो अलग से अधिकारियों की तैनाती सिर्फ इसी लिए करें कि वहां कोई ढिलाई न हो। किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी, नगर निगम दूध, सब्जी और किराना की सप्लाई कंटेनमेंट क्षेत्र में करेगा। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग फैज अहमद किदवई ने ये बात सोमवार को कलेक्टोरेट में कही। कोरोना से लड़ाई में उन्हें भोपाल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद ही वे बैठक करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में सख्ती करने से ही कोरोना की चेन टूटेगी। शहर में जो हॉटस्पॉट बन चुके हैं, वहां लोगों की सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग कराएं। कंटेन्मेंट क्षेत्रों में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रखें किसी को भी उस क्षेत्र में आने जाने की अनुमति नहीं हो। कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक ध्यान देने के साथ उसकी निगरानी भी करनी है। कोरोना से लड़ाई में उन्होंने भोपाल की तारीफ की है।

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि हमने भोपाल में एक विशेष रणनीति के तहत कार्य किया है। किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित आने पर उसे पूरे परिवार सहित अलग सेंटरों में शिफ्ट किया। पॉजिटिव व्यक्तियों को केयर सेंटर से कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी लें और उनकी मौत के सही कारण का पता लगाएं।

कोरोना में काम कर रहे कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग

मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एसबी सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौपा है। इसमें मांग की है कि कोविड 19 में काम कर रहे कर्मचारियों को दस हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, कार्य के दौरान मृत्यु पर 50 लाख रुपए का बीमा राशि भूगतान करने के आदेश जारी करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों का अन्य राज्यों के समान पदनाम परिवर्तन, पुलिस विभाग के समान समयमान वेतनमान, आशा कार्यकर्ताओं का न्यूनतम पारिश्रमिक बढाए की भी मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो