script

घर बैठे स्मार्टफोन से आप खुद बना सकते हैं E-Aadhaar, इसके लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे

locationभोपालPublished: Jul 24, 2019 04:51:42 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए कैसे आप घर पर ही ई-आधार बना सकते है………..

e aadhar card

e aadhar card

भोपाल। सरकार ने हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आधार कार्ड अपडेट ( Aadhaar card Update ) की सुविधा भी मुफ्त है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आपको अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर तय तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र तक जाना ही होता है। साथ ही आधार नंबर को आप कार्ड के रूप में या फिर ऑनलाइन वर्चुअल आईडी (ई-आधार) के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी तक अगर आपने ई-आधार नहीं बनाया है तो जानिए कैसे आप ई-आधार बना सकते हैं…..

aadhar card

– ई-आधार बनाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा।

– वेबसाइट में जाने के बाद आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको विकल्प https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना है।

– इसके बाद आधार नंबर पर क्लिक करके अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा भरकर OTP के लिए क्लिक करें।

– इसके बाद आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।

aadhar card

– मोबाइल पर OTP आने के बाद इसको वेबसाइट के पेज पर डालें और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।

– ई आधार की पीडीएफ फाइ प्राप्त करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मतिथि होता है।

– जैसे आपका नाम Rajesh verma है और आपकी जन्मतिथि 5 सितंबर 1990 है तो आपको पासवर्ड RAJE1990 होगा।

aadhar card

ये होते हैं फायदे

– E-Aadhar कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होता है।
– वर्चुअल आधार के नंबर को आप आसानी से छिपा सकते हैं। इससे डेटा सेफ रहते है।
– E-Aadhar पूरी तरह से हर जगह मान्य होता है।
– इसमें सभी तरह की जानकारियां होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो